Image

Who is The Next Bumrah of India

Who is The Next Bumrah of India

Who is The Next Bumrah of India

                 कौन है अगला बुमराह? भारत को मिल गया है नया यॉर्कर किंग  !

जानिए उस रहस्यमयी गेंदबाज़ की कहानी जो बन चुका है डेथ ओवर का मास्टर

एक सवाल जिसने पूरे क्रिकेट जगत को उलझा दिया है…

              जब भी क्रिकेट के मैदान पर डेथ ओवर्स की बात होती है, भारत का एक ही नाम सबसे पहले ज़हन में आता है — जसप्रीत बुमराह। उनकी गेंदबाजी की धार, यॉर्कर की टाइमिंग, और शांत चेहरा – उन्हें बना देता है क्रिकेट के सबसे खतरनाक गेंदबाज़ों में से एक।

लेकिन अब सवाल है — बुमराह के बाद कौन?
क्या है कोई ऐसा गेंदबाज़ जो अगला बुमराह बन सके?

                      एक शांत खिलाड़ी, जो बोलता नहीं… सिर्फ गेंदबाज़ी करता है ! वो खिलाड़ी स्टेज पर शोर नहीं मचाता। ना स्लेजिंग करता है, ना कैमरे में मुस्कुराता है। बस गेंदबाज़ी करता है — बिल्कुल सटीक, जैसे कोई शिल्पकार अपनी मूर्ति तराश रहा हो। IPL में जब टीम दबाव में होती है, कप्तान की आंखें उसी की तरफ उठती हैं। और वो बिना कुछ कहे बॉल उठाता है… और विकेट उड़ा देता है।

               डेथ ओवर्स में ‘ब्रह्मास्त्र’ बन चुका है । क्रिकेट में डेथ ओवर्स वो समय होते हैं जब बॉलर सबसे ज़्यादा टूटता है —लेकिन ये खिलाड़ी तब और स्टील जैसा ठोस हो जाता है।

                   2022 और 2023 की IPL और T20I पारीयों को देखिए —
जहां बड़े-बड़े फिनिशर्स को उसने अपनी यॉर्कर से चुप कर दिया। वो इन-स्विंगिंग यॉर्कर, जो ठीक बल्लेबाज़ के पैरों के नीचे आकर विकेट बिखेर देती है —
कौन है ये?

        आलोचना में तपा, तारीफ में निखरा । 2022 के एक बड़े एशिया कप मैच में उसने एक कैच छोड़ा था।सोशल मीडिया ने उसे ट्रोल किया, गालियाँ दीं, memes बनाए। लेकिन वो टूटा नहीं। कुछ हफ्तों बाद उसने वही गेंदबाज़ी की, जो बुमराह जैसे खिलाड़ी करते हैं। सटीक यॉर्कर, लो फुल टॉस, स्लोअर वन – और विकेटों की झड़ी।

ऐसे खिलाड़ी जन्म से खास नहीं होते – हालात उन्हें खास बनाते हैं।

               T20I विकेट: 99+,डेथ ओवर इकोनॉमी: लगभग 7.8,IPL में सबसे ज़्यादा यॉर्कर डालने वाला गेंदबाज़ (2022) । बाएं हाथ का तेज गेंदबाज़, सीम पर पकड़ शानदार ।


कई कोच और एक्सपर्ट्स मानते हैं —
ये खिलाड़ी अगले 5 सालों में भारत के डेथ ओवर का सबसे बड़ा नाम बन सकता है।”

अब वक्त है सच्चाई जानने का…

काफी अनुमान हो चुके हैं। शायद आप मोहम्मद सिराज का नाम सोच रहे होंगे?या  T Natrajan? या फिर Avesh Khan?

नहीं।

ये खिलाड़ी है —
Arshdeep Singh

Arshdeep Singh - The Next Bumrah



हां, वही अर्शदीप सिंह…

                         जिसने आलोचना को ताकत बनाया। जिसने खुद को बुमराह से नहीं, बुमराह जैसे हालात से तैयार किया। जिसके पास ना सिर्फ स्किल है, बल्कि वो ठहराव है जो बड़े बॉलर्स में दिखता है।वो अब सिर्फ “उभरता हुआ खिलाड़ी” नहीं है — वो है भारत का अगला यॉर्कर किंग।
बुमराह के बाद अगर कोई खिलाड़ी डेथ ओवर्स में भरोसे के लायक दिखता है,तो वो है – अर्शदीप सिंह।

अगला बुमराह कौन है
अर्शदीप सिंह द नेक्स्ट बुमराह
जसप्रीत बुमराह का रिप्लेसमेंट
डेथ ओवर बॉलर इंडिया 2025
IPL यॉर्कर स्पेशलिस्ट

कमेंट में बताइए — क्या आप भी मानते हैं कि अर्शदीप ही हैं अगला बुमराह?

#ArshdeepSingh #YorkerKing #NextBumrah #IndianCricketFuture #bumrah #TheinfoSprint

Releated Posts

टैस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

1.सचिन तेंदुलकर ➖मैच: 200  ➖रन: 15,921  ➖हाई स्कोर: 248*  ➖शतक: 51  ➖ इनिंग: 329 2. रीकी पोंटिंग ➖मैच:…

ByByRanjanJul 12, 2025
1 Comments Text
  • Craig3208 says:
    Your comment is awaiting moderation. This is a preview; your comment will be visible after it has been approved.
    https://shorturl.fm/obY4b
  • Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top